दुबई एयर शो (Dubai Air Show) में तेजस फाइटर जेट के क्रैश ने सभी को हैरान कर दिया। तेजस के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल (Naman Syal) दुबई एयर शो के दौरान जान गंवा बैठे। उसके ठीक पहले वो भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, UAE में भारत के दूत दीपक मित्तल और विदेश मंत्रालय में खाड़ी क्षेत्र के अतिरिक्त सचिव असीम महाजन के साथ दिखते हैं। घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीन खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें क्रैश के अलग-अलग एंगल दिखाई देते हैं। <br /> <br /> <br />#TejasCrash #TejasFighterJet #pilotnamansyal #namansyalvideo #DubaiAirShow #PrafulBakshi #IndianAirForce #TejasAccident #FighterJetCrash #IAFUpdates #ViralVideo<br /><br />~HT.410~PR.88~
